Underworld don Dawood Ibrahim's nephew died of corona in a private hospital in Karachi, Pakistan. According to the information, Siraj Sabir Kaskar, son of Dawood's elder brother Sabir Kaskar, was undergoing treatment in the hospital for a week. Siraj, 38, breathed his last on Wednesday morning. He was infected with the Corona virus. Doctors tried hard to save Dawood's nephew but he did not succeed.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे की पाकिस्तान के कराची में एक निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दाऊद के बड़े भाई साबिर कासकर के बेटे सिराज साबिर कासकर का हफ्ते भर से अस्पताल में इलाज चल रहा था। 38 साल के सिराज ने बुधवार की सुबह आखिरी सांस ली। वह कोरोना वायरस से संक्रमित था।डॉक्टरों ने दाऊद के भतीजे को बचाने की बहुत कोशिशें कीं लेकिन वो कामयाब नहीं हुए।
#Pakistan #DawoodIbrahim